Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. तमीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे अधिक शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने अपने करियर में 15,000 से अधिक रन और 25 शतक लगाए. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पास आ रही थी, तभी अचानक उनका संन्यास का फैसला वाकई में चौंकाने वाला है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि उनके जीवन में क्रिकेट का अध्याय समाप्त हो गया है.


तमीम इकबाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहा हूं. इस दूरी को अब मिटाया नहीं जा सकता. मेरा क्रिकेट में अध्याय अब समाप्त हो गया है. मैं इस बारे में काफी समय से सोच रहा था. चैंपियंस ट्रॉफी करीब आ रही थी, लेकिन मैं दोबारा चर्चाओं में आकर टीम का ध्यान नहीं भटकाना चाहता."


बताते चलें कि तमीम इकबाल ने सबसे पहले साल 2023 में क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, लेकिन अगले ही दिन प्रधानमंत्री के आह्वान पर उन्होंने अपना मन बदल लिया था. इस बीच तमीम को 2023 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं दी गई, वहीं टीम के तत्कालीन कप्तान शाकिब अल हसन ने उनकी इस हरकत को 'बचकाना' करार दिया था. इसी सप्ताह तमीम इकबाल ने चयनकर्ताओं से मुलाकात की, जो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह देना चाहते थे. मौजूदा कप्तान नजमुल शांटो ने भी तमीम से वापस आने का आग्रह किया था.


तमीम इकबाल ने कहा कि उनका अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम में समय पूरा हो गया है और अब रिटायर होने का समय है. वो इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वो फॉर्च्यून बारिशल टीम के कप्तान हैं और उनकी टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है.


यह भी पढ़ें:


जब 3 दिनों तक विकेट के लिए तरस गए गेंदबाज, 624 रन... 2 बल्लेबाजों ने लिख दिया था इतिहास