एक्सप्लोरर
Advertisement
आईसीसी प्रतिबंध के बावजूद जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने देश में अगले महीने शुरू होने वाले ट्राइंगुलर टी-20 सीरीज में आईसीसी के द्वारा बैन किए जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक अधिकारी ने कहा कि आईसीसी द्वारा निलंबित किये जाने के बावजूद अगले महीने होने वाली ट्राइंगुलर टी-20 टूर्नामेंट में वह जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा. इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी विश्व कप के समाप्त होने के सालाना बैठक में आईसीसी ने जिम्बाब्वे को बैन करने का फैसला किया था.
खेल की विश्व संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुलाई में जिम्बाब्वे को सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया था जिससे उसकी कई देशों के टूर्नामेंट में भागीदारी पर संशय बन गया था.
बीसीबी के प्रवक्ता जलाल युनूस ने कहा, ‘‘हमें संबंधित अधिकारियों से सूचना मिली है कि जिम्बाब्वे के बायलेटरल मैचों में खेलने पर कोई रोक नहीं है. उन्हें सिर्फ आईसीसी प्रतियोगिताओं से ही निलंबित किया गया है. इसलिये हमने उन्हें सीरीज में शामिल किया. ’’
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली तीसरी टीम अफगानिस्तान है जिसका आयोजन 13 से 24 सितंबर तक किया जायेगा.
बांग्लादेश पहले सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ बायलेटरल सीरीज खेल रहा था लेकिन जिम्बाब्वे के सीरीज में शामिल करने के अनुरोध के बाद इसे ट्राइंगुलर सीरीज किया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion