IND Vs BAN 1st Test: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट के पहले दिन चायकाल के तुरंत बाद बांग्लादेश की पारी को महज 150 रन पर ही समेट दिया. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि अश्विन, इशांत और उमेश ने दो-दो विकेट लिए. बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में अर्धशतक नहीं लगा पाया. बांग्लादेश बल्लेबाज रहीम ने 43 और कप्तान हक ने 37 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छुने में कामयाब नहीं हो पाए.


चायकाल तक भारतीय टीम ने 54 ओवर में 140 के स्कोर पर ही बांग्लादेश के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. चायकाल के बाद पहली ही गेंद पर इशांत शर्मा ने लिटन दास को 21 के स्कोर पर आउट कर दिया. हालांकि मोहम्मद शमी हैट्रिक लेने से चूक गए. इस्लाम रन आउट हुए, जबकि हुसैन का विकेट उमेश यादव ने लिया.

नहीं चले बांग्लादेश के बल्लेबाज

चायकाल से पहले  शमी ने पहले सेट बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम (43) को बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर मेहेदी हसन मिराज को एलबीडब्ल्यू कराए. यह दोनों विकेट 140 के कुल स्कोर पर ही गिर.

हक का विकेट लेकर अश्विन भारतीय जमीन पर सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने. उनसे आगे अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं. अश्विन ने इसके बाद महामुदुल्लाह का भी विकेट लिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 रन बनाए. उनका विकेट 115 रनों पर गिरा.

दिन की शुरुआत में यादव ने कायेस को पहली स्लिप पर रहाणे के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई. कायेस ने 18 गेंदों छह रन बनाए और वह टीम के 12 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए.

IND Vs BAN: अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा


ईशांत ने भी अगले ओवर में  शादमान को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया. इस समय भी टीम का स्कोर 12 था और शादमान भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे.

कप्तान मोमिनुल और मोहम्मद मिथुन ने की जोड़ी के सामने टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 19 रन ही जोड़ सकी. विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया और शमी ने 31 के कुल स्कोर पर मोहम्मद मिथुन को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. मिथुन ने 36 गेंदों पर 12 रन बनाए.