Bangladesh के इस स्टार ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, टी20 वर्ल्ड कप में की थी कप्तानी
Mahmudullah: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बुधवार को इसकी घोषणा की.
Mahmudullah announced his retirement: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बुधवार को इसकी घोषणा की. पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले महमूदुल्लाह ने ये फैसला किया है. बांग्लादेश टीम के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है.
महमूदुल्लाह ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा है कि वो हमेशा से अपने करियर के अच्छे पलों में टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना चाहते थे और शायद यह उनके लिए इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का सही वक्त है. महमूदुल्लाह ने कहा कि मैं बांग्लादेश के लिए वनडे और टी-20 में अपना अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.
महमूदुल्लाह वनडे और टी-20 के फॉर्मेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं. महमूदुल्लाह ने 33.49 की औसत से 2914 रन बनाए हैं. उनके नाम 43 विकेट भी हैं. टेस्ट क्रिकेट मेंउन्होंने 5 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े हैं.
.@Mahmudullah30 has announced his retirement from Test cricket. He scored 2914 runs at an average of 33.49 and took 43 wickets in 50 Tests.
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) November 24, 2021
He has also captained Bangladesh in six Test matches.#ThankYouMahmudullah pic.twitter.com/i8W2lifWfb
महमूदुल्लाह बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप में बांग्लादेश टीम की कमान भी संभाली थी. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश सुपर-12 के अपने सभी मुकाबले हारा था. महमूदुल्लाह के टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2009 में हुई थी. बांग्लादेश टीम ने 2-0 इस सीरीज पर कब्जा किया था.
ये भी पढ़ें- Ind vs NZ: ग्रीन पार्क में दिखेगा भारतीय स्पिनरों का जलवा! क्यूरेटर ने दिया ये बयान
Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले Rahane का Gautam Gambhir को जवाब, कही ये बात