इस दिग्गज क्रिकेटर के घर छाया मातम, परिवार के सदस्य का हुआ निधन
बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है. टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब उल हसन की सास का निधन हो गया है. शाकिब उल हसन इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे.
![इस दिग्गज क्रिकेटर के घर छाया मातम, परिवार के सदस्य का हुआ निधन Bangladesh all rounder Shakib Al Hasan mother in law passes away इस दिग्गज क्रिकेटर के घर छाया मातम, परिवार के सदस्य का हुआ निधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/17ef835a7aba86dabd1841fd8ad17722_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है. टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब उल हसन की सास का निधन हो गया है. शाकिब उल हसन इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की सास नरगिस बेगम का शुक्रवार सुबह करीब 2:40 बजे निधन हो गया. उनका ढाका के संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) में कैंसर का इलाज चल रहा था.
साउथ अफ्रीका दौरे से आए थे वापस
साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए शाकिब उल हसन, अपनी मां, दो बेटियों और सास के बीमार होने की वजह से वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश वापस लौट आए थे. शाकिब उल हसन फिलहाल अपनी बेटी के साथ यूएसए में हैं. बता दें कि बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को उसकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज में हराया है. इस सीरीज में शाकिब ने शानदार प्रदर्शन किया था. उनके न होने से टीम टेस्ट सीरीज में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच की दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 54 रन पर ही सिमट गई थी.
आईपीएल में नहीं मिला था कोई भी खरीददार
शाकिब उल हसन को उम्मीद थी कि इस बार आईपीएल में उन्हें एक बार फिर से खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन इस बार आईपीएल नीलामी के दौरान कोई भी खरीददार नहीं मिला था. वो आईपीएल में हैदराबाद और कोलकाता जैसी टीम के लिए खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)