Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन पर गलत है हत्या का आरोप? राजनीति किए जाने का हुआ दावा
Shakib Al Hasan Murder Case: पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर हत्या का आरोप लगने की खबर सामने आई थी.
Shakib Al Hasan Murder Case Politics: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इन दिनों पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में खेल रहे हैं. सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की. इसी मैच के दौरान शाकिब पर मर्डर का आरोप लगने की खबर सामने आई थी. शाकिब पर 17 साल के छात्र की हत्या का आरोप लगा था. हालांकि अब इन बातों को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सिर्फ राजनीति हो रही है.
'द टेलीग्राफ ऑनलाइन' में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश के नए शासन ने शाकिब अल हसन से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तक, कई लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप लगाए. यह आरोप राजनीतिक जादू-टोने जैसे दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, इस मामले में शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय, बेटी साइमा वाजेद पुतुल, कम से कम सात पत्रकार और अवामी लीग के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.
यह केस 17 साल के छात्र नईम हाउलाडर से जुड़ा हुआ है, जिसकी 5 अगस्त को विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि नईम हाउलाडर के पिता कमरुल इस्लाम ने गुरुवार को जतराबाड़ी पुलिस स्टेशन में शेख हसीना और 192 अन्य को नामित करते हुए मामला दर्ज कराया था.
कमरुल इस्लाम ने कहा, "ये सभी लोग केस में शामिल हैं, नहीं तो मैं उनका नाम नहीं लेता. इन लोगों ने कानून लागू करने वालों को गोली चलाने के लिए उकसाया."
कमरुल इस्लाम के ज़रिए बताए गए 7 पत्रकारों में से एक ने शाकिब के बारे में कहा, "शाकिब कनाडा में (लीग क्रिकेट) खेल रहा था जब दुर्भाग्य से इस लड़के की हत्या हुआ. हां, शाकिब अवामी लीग का सांसद था, लेकिन इससे उसे हत्या का आरोपी नहीं बनाया जा सकता."
ये भी पढ़ें...