BAN vs ZIM 2022: जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अधिकारियों के मुताबिक, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का उपलब्ध नहीं होना बांग्लादेश की टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
'शाकिब ने इस बारे में पहले ही बता दिया था'
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के ऑपरेशन हेड जलाल यूनुस के मुताबिक, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उपलब्ध नहीं होगे. उन्होंने कहा कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इस बारे में पहले ही बता दिया था. जलाल यूनुस ने कहा कि इस सीरीज के लिए बाकी ज्यादातर खिलाड़ी उपलब्ध हैं और सीरीज का हिस्सा बनना चाहते हैं.
निजी कारणों से जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएंगे शाकिब
गौरतलब है कि फिलहाल बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों के बाद बांग्लादेश की टीम 10, 13 और 16 जुलाई को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) जिम्बाब्वे दौरे के लिए अलग टीम भेजने पर विचार कर रहा है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) निजी कारणों से जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
KL Rahul Video: सर्जरी के बाद बैटिंग करते नजर आए राहुल, जानें सुनील शेट्टी ने क्या किया कमेंट
Virat Kohli: सचिन और ब्रैडमैन से बेहतर आंके जाएंगे कोहली, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान