बीसीबी ने दिए संकेत, जल्द खेली जा सकती है इस देश के साथ क्रिकेट सीरीज
पिछले चार महीनों से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. हालांकि अगले एक या दो महीनों में कुछ और टीमों के मैदान पर उतरने की संभावना है.
कोरोना वायरस की वजह से चार महीनों में क्रिकेट को भारी नुकसान पहुंचा है. अक्टूबर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का रद्द होना भी क्रिकेट खेलने वाले देशों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. हालांकि अब क्रिकेट बोर्ड ने उस वक्त को भुनाने के लिए दूसरे विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं. अगर सब कुछ सही रहा है तो बांग्लादेश इस साल अक्टूबर में श्रीलंका का दौरा कर सकता है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत में लगा हुआ है. यह दौरा पहले जुलाई और अगस्त के बीच होना था, लेकिन महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा टी 20 विश्व कप स्थगित किए जाने के बाद दोनों बोर्ड जल्द से जल्द संभावित विंडो में इस सीरीज को कराने के इच्छुक हैं.
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा,
एशिया के बाकी क्रिकेट खेलने वाले देशों की तुलना में इस वक्त श्रीलंका में हालात बेहतर हैं. उन्होंने कहा,
बता दें कि बांग्लादेश देश ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जिम्बॉब्वे के साथ होने वाली सीरीज को रद्द कर दिया था. बांग्लादेश के सितंबर के अंत तक मैदान पर उतरने की कोई संभावना नहीं है.
ENG Vs WI 3rd Test: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टोक्स को लेकर सामने आई ये खबर