बीसीबी ने दिए संकेत, जल्द खेली जा सकती है इस देश के साथ क्रिकेट सीरीज

एबीपी न्यूज़, एजेंसी Updated at: 24 Jul 2020 11:16 AM (IST)

पिछले चार महीनों से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. हालांकि अगले एक या दो महीनों में कुछ और टीमों के मैदान पर उतरने की संभावना है.

NEXT PREV

कोरोना वायरस की वजह से चार महीनों में क्रिकेट को भारी नुकसान पहुंचा है. अक्टूबर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का रद्द होना भी क्रिकेट खेलने वाले देशों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. हालांकि अब क्रिकेट बोर्ड ने उस वक्त को भुनाने के लिए दूसरे विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं. अगर सब कुछ सही रहा है तो बांग्लादेश इस साल अक्टूबर में श्रीलंका का दौरा कर सकता है.


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत में लगा हुआ है. यह दौरा पहले जुलाई और अगस्त के बीच होना था, लेकिन महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा टी 20 विश्व कप स्थगित किए जाने के बाद दोनों बोर्ड जल्द से जल्द संभावित विंडो में इस सीरीज को कराने के इच्छुक हैं.


बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, 


आईसीसी के तीन बड़े टूनार्मेंट पर हुई घोषणा से हमें पता चल गया है कि हम किस विंडो पर काम कर सकते हैं, अब हम जानते हैं कि टूर्नामेंट की तारीख निश्चित हैं, हम अपने कार्यक्रम पर काम कर सकते हैं.-


एशिया के बाकी क्रिकेट खेलने वाले देशों की तुलना में इस वक्त श्रीलंका में हालात बेहतर हैं. उन्होंने कहा, 


दोनों बोर्ड इस साल के अंत में होने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में सकारात्मक हैं. हम एसएलसी के साथ बातचीत कर रहे हैं. श्रीलंका इस समय किसी भी अन्य उपमहाद्वीप के देशों की तुलना में कोविड-19 के संदर्भ में बेहतर स्थिति में है और चूंकि यहां की स्थिति अनुकूल नहीं है, हम घर से बाहर के मैचों के लिए अधिक उत्सुक हैं.-


बता दें कि बांग्लादेश देश ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जिम्बॉब्वे के साथ होने वाली सीरीज को रद्द कर दिया था. बांग्लादेश के सितंबर के अंत तक मैदान पर उतरने की कोई संभावना नहीं है.


ENG Vs WI 3rd Test: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टोक्स को लेकर सामने आई ये खबर
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.