IND vs BAN Test: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने टीम का किया ऐलान, यह बल्लेबाज़ करेगा डेब्यू
India vs Bangladesh: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की तरफ से टीम का ऐलान कर दिया गया है.
IND vs BAN test squad: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ के बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेंगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 14 दिसंबर, बुधवार से होगी. बांग्लादेश ने इस सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें ज़ाकिर हसन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा मुशफिकुर रहीम, यासिर अली और तस्कीन अहमद की टेस्ट टीम में वासपी हुई है. वहीं टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में सौंपी गई है.
ज़ाकिर हसन इससे पहले बंग्लादेश के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले चुके हैं. उन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि तब से लेकर अब उन्हें दोबारा नेशनल टीम में शामिल किया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर मिनहाजुल ने ज़ाकिर हसन के बारे में बात करते हुए कहा, “जाकिर के लिए हमें लगता है कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहा है.”
ऐसी है टेस्ट टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक.
2-1 से जीती वनडे सीरीज
भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में बांग्लादेश ने जीत हासिल करते हुए 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 10 दिसंबर, शनिवार को खेला जाएगा.
इसके बाद 14 दिसंबर, बुधवार से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी. पहला टेस्ट मैच 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. यह मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा. वहीं टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच 22 दिसंबर, गुरुवार से 26 दिसंबर, सोमवार तक खेला जाएगा. इस मैच को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...