T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने टी20 विश्व के लिए किया टीम का एलान, शाकिब नहीं, इस स्टार को मिली कमान
Bangladesh T20 World Cup Squad 2024: बांग्लादेश ने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़ाबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का एलान कर दिया है.
Bangladesh Squad For T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़ाबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का एलान कर दिया है. बांग्लादेश बोर्ड ने शाकिब अल हसन नहीं बल्कि नजमुल हुसैन शांतो को कप्तान बनाया है. बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम के साथ दो ट्रेवलिंग रिजर्व का भी एलान किया है.
बता दें कि बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप से पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 खेली थी. बांग्लादेश ने सीरीज़ के शुरुआती 4 मैच जीतने के बाद आखिरी मुकाबला गंवा दिया था. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ में भी बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शांतो को ही कप्तान बनाया गया था.
Bangladesh Squad for ICC T20 Men’s World Cup 2024 USA & The West Indies.#BCB | #Cricket | #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/B1eGyMykBv
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) May 14, 2024
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत जून के महीने से होगी. बांग्लादेश टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 7 जून, रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. यह भिड़ंत डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होगी. बांग्लादेश ग्रुप-डी में है. बांग्लादेश ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 जून, रविवार को खेलेगी. दूसरा मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
इसके बाद बांग्लादेश ग्रुप स्टेज में तीसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 13 जून, गुरुवार को खेलेगी. फिर टीम चौथा मैच नेपाल के खिलाफ 16 जून, रविवार को खेलेगी. बांग्लादेश तीसरा और चौथा लीग मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेले ग्राउंड में खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदयोय, महमूदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.
ट्रेवलिंग रिजर्व- अफीफ हुसैन, हसन महमूद.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024 के बीच निकोलस पूरन ने फैमिली और नवीन उल हक के संग किया 'ताज महल' का दीदार, तस्वीरें वायरल