बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मीरपुर एकेडमी के लिए वसीम जाफर को बनाया बल्लेबाजी सलाहकार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को मीरपूर क्रिकेट एकेडमी के लिए बल्लेबाजी सलाहकार बनाया है.
भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मीरपुर स्थित अपनी एकेडमी के लिये बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. बीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की.
बीसीबी खेल विकास प्रबंधक कैसर अहमद ने कहा, ‘‘जाफर को मीरपुर में बीसीबी एकेडमी में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर मई से अप्रैल 2020 तक एक साल के अनुबंध के लिये रखा गया है. पहले वह एकेडमी में अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्गों की टीमों को कोचिंग देंगे. इसके बाद उन्हें बीसीबी हाई परफॉरमेन्स यूनिट में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है.’’
41 साल के जाफर बांग्लादेश के युवा बल्लेबाजों के साथ छह महीने बिताएंगे.
जाफर ने भारत की तरफ से 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाये. वह दो वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी खेले थे.
इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जाफर का शानदार रिकॉर्ड रहा है. जाफर ने 253 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 51.19 की औसत से 19147 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जाफर 57 शतक और 88 अर्द्धशतक भी जड़े हैं जबकि इस फॉर्मेट में उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 314 रनों का है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के साथ जाफर 112 लिस्ट ए और 23 टी-20 मैच खेल चुके हैं. लिस्ट ए में जाफर ने 4745 रन बनाए, जबकि टी-20 क्रिकेट में जाफर के नाम 616 रन दर्ज है.