World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए 21 रन से शानदार जीत दर्ज की है. 331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 309 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए डु प्लेसिस ने 63 रन की पारी खेली, जबकि रहमान ने 3 विकेट लिए.
331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही, लेकिन अफ्रीकी टीम को 10वें ओवर में डी कॉक का विकेट गंवाना पड़ा. शानदार फॉर्म में चल रहे डी कॉक 23 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद मार्कराम ने डु प्लेसिस के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों खिलाड़ी स्कोर को 100 के पार ले गए. जैसे ही लग रहा था कि अफ्रीकी टीम संभल चुकी है, तभी मार्कराम 45 के स्कोर पर शाकिब का शिकार बन गए.
इसके बाद डु प्लेसिस ने एक छोर संभालते हुए अपने 50 रन पूरे किए. तेजी से खेल रहे डु प्लेसिस को 62 के स्कोर पर मेहदी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद 202 के स्कोर पर मिलर भी चलते बने. मिलर ने आउट होने से पहले 38 रन बनाए. वैन डेर ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए टीम के स्कोर को तेजी से बढ़ाने की कोशिश की पर वो भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 41 रन बनाकर आउट हो गए.
सभी बड़े खिलाडियों के आउट होने के बाद डुमिनी ने साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदों को बनाए रखने की कोशिश की, पर वह भी बढ़ते रन रेट के दवाब में 48वें ओवर की पहली गेंद 45 रन बनाकर आउट हो गए. डुमिनी के आउट होने के बाद बांग्लादेश की जीत महज औपचारिकता रह गई थी.
बांग्लादेश के लिए रहमान ने 3 विकेट लिए, जबकि सैफुद्दीन ने 2 विकेट लिए. शाकिब अल हसन और मेहदी हसन 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
बांग्लादेश ने रचा इतिहास
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को तमीम इकबाल (16) और सौम्य सरकार (42) ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 60 रन की साझेदारी अच्छी शुरूआत दी.
टीम ने इसके बाद 75 के स्कोर पर सरकार का भी विकेट गंवा दिया. इकबाल ने 29 गेंदों पर दो चौके और सरकार ने 30 गेंदों पर नौ चौके लगाए. एक के बाद एक लगातार दो विकेट खोने के बाद अनुभवी बल्लेबाज शाकिब और मुश्फिकुर ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश को मजबूत स्कोर की अग्रसर कर दिया.
हालांकि टीम ने इसके बाद अगले 33 रनों के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. इन विकेटों में शाकिब और मुश्फिकुर के अलावा मोहम्मद मिथुन (21) के भी विकेट शामिल हैं.
शाकिब का यह 43वां अर्धशतक था. उन्होंने 84 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, मुश्फिकुर का यह 34वां अर्धशतक था. उन्होंने 80 गेंदों की पारी में आठ चौके जड़े. मिथुन ने 21 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. मुश्फिकुर 43वें ओवर में आउट हुए.
इसके बाद महमुदूल्लाह (नाबाद 46) और मोसद्दक हुसैन (26) ने छठे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी बांग्लादेश को 300 के पार पहुंचा दिया. महमुदूल्लाह ने 33 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का चौका जबकि हुसैन ने 20 गेंदों पर चार चौके लगाए. मेहदी हसन ने तीन गेंदों पर नाबाद पांच रन में एक चौका लगाया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो, अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे इमरान ताहिर और क्रिस मोरिस ने दो-दो विकेट लिए.
World Cup 2019: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jun 2019 11:01 PM (IST)
बांग्लादेश ने बल्लेबाजी के दौरान भी इतिहास रचते हुए अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. दक्षिण अफ्रीका के सामने 331 रन की मुश्किल चुनौती थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -