BAN vs SL Match Report: बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, बांग्लादेश ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में श्रीलंका को पहली बार हराया है. बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य था. बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बानकर मुकाबला जीत लिया. इस तरह श्रीलंका को 3 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
बांग्लादेश के लिए नजमुल हौसेन शंटो ने सबसे ज्यादा रन बनाए. नजमुल हौसेन शंटो ने 101 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके जड़े. इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 65 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. इससे पहले श्रीलंका के 279 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही. बांग्लादेश को पहला झटका 17 रनों के स्कोर पर लगा. ओपनर तंजीद हसन 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवैलियन लौटे. तंजीद हसन को दिलशान मधुसंका ने आउट किया.
तौहिद हृदय 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे. जबकि तंजीम हसन साकिब 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे.
बांग्लादेशी ओपनर जल्दी पवैलियन लौटे, फिर शाकिब और शंटौ ने...
बांग्लादेश को दूसरा झटका 41 रनों के स्कोर पर लगा. लिटन दास 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. लिटन दास को भी दिलशान मधुशंका ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन और नजमुल हौसेन शंटो के बीच 169 रनों की बड़ी साझेदारी हुई.
ऐसा रहा श्रीलंका के गेंदबाजों का हाल
श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इस गेंदबाज ने 10 ओवर में 69 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्ष्मा को 2-2 कामयाबी मिली. हालांकि, कसून रजिथा के अलावा दुष्मंता चमीरा और धनंजय डी सिल्वा को कोई कामयाबी नहीं मिली.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 279 रनों पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने शानदार शतकीय पारी खेली. चरिथ असलंका ने 105 गेंदों पर 108 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. इसके अलावा श्रीलंका के ओपनर पथूम निशंका ने 36 गेंदों पर 41 रन बनाए. साथ ही सदीरा समरविक्रमा ने 42 गेंदों पर 41 रन बनाए. धनंजय डी सिल्वा और महीश तीक्ष्णा ने क्रमशः 34 और 22 रनों की उपयोगी पारी खेली. हालांकि, श्रीलंका के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे.
बांग्लादेशी गेंदबाज तंजीम हसन साकिब चमके
बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. मेंहदी हसन मिराज को 1 कामयाबी मिली.
बांग्लादेश की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल...
श्रीलंका को हराने के बाद बांग्लादेश की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, श्रीलंकाई टीम प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर खिसक गई है. बांग्लादेश के 8 मैचों में 4 प्वॉइंट्स है. इस टीम को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका के भी 8 मैचों में 4 प्वॉइंट्स है, लेकिन बांग्लादेश बेहतर नेट रन रेट के कारण सातवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-