BAN vs WI 3rd T20: बांग्लादेश ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 80 रनों से हरा दिया है. इस तरह बांग्लादेश ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कैरेबियन टीम 16.4 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रनों का स्कोर बनाया.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो...
बांग्लादेश के 189 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे. ओपनर ब्रैंडन किंग बिना खाता खोले चलते बने. वहीं, जॉनसन चार्ल्स ने 18 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए रोमरिया शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 33 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 10 गेंदों पर 15 रन बनाए. रोस्टन चेस, रोवमन पॉवेल और जस्टिन ग्रेव्स जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.
बांग्लादेश के लिए रिशाद हौसेन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रिशाद हौसेन ने वेस्टइंडीज के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा तस्कीन अहमद और मेंहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट झटके. जबकि तंजीम हसन साकिब और हसन महमूद को 1-1 कामयाबी मिली.
बांग्लादेश के लिए जाकेर अली चमके
इससे पहले बांग्लादेश के लिए जाकेर अली ने तूफानी पारी खेली. जाकेर अली ने 41 गेंदों पर 72 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े. परवेज हौसेन इमोन ने 21 गेंदों पर 39 रन बनाए. जबकि मेंहदी हसन मिराज ने 23 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए रोमरियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ, रोस्टन चेस और गुदाकेश मोटे को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: अश्विन के बाद रोहित-कोहली का नंबर! ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रिटायर होंगे दोनों दिग्गज?
Ravi Ashwin: रोहित-गंभीर की वजह से अश्विन हुए रिटायर! पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा