ENG vs BAN T20 Series: बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 मैच में 16 रनों से हरा दिया है. इस तरह बांग्लादेश ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया. दरअसल, बांग्लादेश ने पहली बार इंग्लैंड को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है. बहरहाल, बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच की बात करें तो इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 159 रन बनाने थे, लेकिन जोस बटलर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 142 रन बना सकी. इस तरह बांग्लादेश ने 16 रनों से मैच जीत लिया.


इंग्लैंड के सामने था 159 रनों का लक्ष्य


वहीं, इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 159 रनों की दरकार थी. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 57 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्के लगाए. इसके अलावा नजमुल हौसेन शंटो ने 36 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौके और 2 छक्के जड़े. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन को 1-1 कामयाबी मिली.


ऐस रहा मैच का हाल


बहरहाल, इंग्लैंड के सामने क्लीन स्वीप से बचने के लिए 159 रनों का लक्ष्य था. इंग्लैंड के लिए ओपनर डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के जड़े. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. नतीतन, इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से 17 रन दूर रह गई. वहीं, बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि तनवीर इस्लाम, शाकिब अल हसन औक मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 1st ODI: वनडे में कप्तानी करना हार्दिक पांड्या के लिए नहीं होगा आसान, जानें क्या है बड़ी चुनौती