England tour of Bangladesh, 2023: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को टी20 मैच में हराकर सोशल मीडिया की सभी सुर्खियां अपनी ओर बटौर ली है। इंग्लैंड की टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है। 9 मार्च 2023, गुरुवार को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया. आइए हम आपको इस मैच की डिटेल बताते हैं।


इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 156 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जॉस बटलर ने 42 गेंदों में सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ फिलिप शॉल्ट एकमात्र बल्लेबाज था, जिन्होंने 35 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य इंग्लिश बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. 


बांग्लादेश को मिली एक यादगार जीत


बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए और बाकी सभी बांग्लादेशी गेंदबाजों को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 156 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा नजमुल हुसैन शंतो ने 51 रन बनाए। इसके अलावा अंत में कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 24 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को विश्व विजेता इंग्लैंड टीम के खिलाफ एक यादगार जीत दिला दी.



इस मैच में 30 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलने वाले नजनुल हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस सीरीज में अभी दो मैच और बाकी है और अगर बांग्लादेश अगले दो टी20 मैचों में से एक भी जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी। हालांकि, इससे पहले इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज भी खेली गई थी, जिसमें इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 2-1 से हरा दिया था.


यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw on Insta: पृथ्वी शॉ ने सेल्फी विवाद के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दिया जवाब!