IND vs BAN 1st Test: कोहली के मुकाबले पुजारा को आउट करने पर ज्यादा खुश हुए इस्लाम, जानें क्या बताया कारण
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 404 रन बनाए. भारत के लिए श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
Taijul Islam On Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जारी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 404 रन बनाए. भारत के लिए श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा और रवि अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. तैजुल इस्लाम ने 46 ओवर में 133 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. तैजुल इस्लाम ने विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल और कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया.
'चेतेश्वर पुजारा की विकेट मेरे लिए खास'
वहीं, तैजुल इस्लाम से जब विराट कोहली की विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह विकेट मेरे करियर का हाइलाइट्स नहीं है. मैंने इससे पहले भी विराट कोहली को आउट किया है. तैजुल इस्लाम के मुताबिक, विराट कोहली के मुकाबले चेतेश्वर पुजारा को आउट कर ज्यादा खुशी हुई. चेतेश्वर पुजारा को आउट करने पर तैजुल इस्लाम ने कहा कि उस गेंद की लाइन और लेंथ अच्छी थी. इसके अलावा गेंद गिरने के बाद ज्यादा घूमी. चेतेश्वर पुजारा ने सोचा कि गेंद सीधी आएगी, लेकिन गेंद घूमने के कारण वह नहीं खेल पाए.
'हम मैच में बेहतर स्थिति में होते, अगर...'
तैजुल इस्लाम ने कहा कि हमारी टीम ने भारत के 5-6 खिलाड़ियों को जल्दी आउट किया. इस वजह से भारतीय पारी जल्दी खत्म होनी चाहिए थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मैच के हालात को देखें तो मुझे नहीं लगता है कि हमारी टीम कोई खराब स्थिति में है. हालांकि, यह टेस्ट मैच का महज पहला दिन है, इस वजह से कुछ कहना जल्दबाजी होगी. भारतीय पारी के दौरान हमारी टीम से कई गलतियां हुई, लेकिन अगर हम गलतियां कम करते तो शायद हमारी स्थिति बेहतर होती.
ये भी पढ़ें-