बांग्लादेश की टीम पर कोरोना वायरस ने बरपाया कहर, ट्वेंटी-ट्वेंटी कप्तान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
बांग्लादेश की टीम कोविड 19 के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित रही है. टीम के कई खिलाड़ी अब तक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले आठ महीनों में क्रिकेट को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. पिछले कुछ समय से क्रिकेट की वापसी का सिलसिला शुरू हुआ है. लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों का कोविड 19 की चपेट में आना जारी है. बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महामदुल्लाह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
ढाका ट्रीब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हरफनमौला खिलाड़ी इस समय अपने घर में आइसोलेशन में हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने क्रिकबज वेबसाइट से इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
महामुदुल्लाह और तमीम इकबाल को पीएसएल के पांचवें संस्करण के प्लेऑफ में खेलना था जो 14 नवंबर से शुरू हो कर 17 नवंबर तक चलेंगे. मुल्तान सुल्तांस ने महामुदुल्लाह को मोइन अली की जगह टीम में शामिल किया था वहीं लाहौर कलंदर्स ने तमीम की जगह क्रिस लिन को टीम में शामिल किया था.
टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेला गया था लेकिन कोविड-19 के कारण लीग चरण के बाद इसे रोक दिया गया था. अब इसके प्लेऑफ मैच और फाइनल नवंबर में आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि तमीम इकबाल पहले ही कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं. बांग्लादेश ने पिछले महीने अपने खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप बुलाया था, लेकिन उसमें भी कुछ खिलाड़ी कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे.
IPL: विराट कोहली के बचाव में उतरे सहवाग, लेकिन निशाने पर है RCB