नजमुल हुसैन शांतो ने सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तानी फैंस का उड़ाया मजाक? रोहित शर्मा का स्टाइल किया कॉपी
Najmul Hossain Shanto: सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह रोहित शर्मा का स्टाइल कॉपी करते हुए दिख रहे हैं.
Najmul Hossain Shanto Copy Rohit Sharma Style: बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती. यह पहला मौका रहा, जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट मैच और टेस्ट सीरीज जीती. बांग्लादेश को यह जीत नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) की कप्तानी में मिली. सीरीज हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस बहुत दुखी थे, जिस पर नजमुल हुसैन शांतो ने मानिए नमक छिड़कने का काम किया. उन्होंने ट्रॉफी के साथ तस्वीर पोस्ट कर पाक फैंस का मानिए मजाड़ उड़ाया. शांतो ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का स्टाइल कॉपी किया.
शांतो ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद मिली ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर फेसबुक के जरिए शेयर की. तस्वीर में नजमुल हुसैन शांतो बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं और उनके बगल में ट्रॉफी नजर आ रही है. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए शांतो ने लिखा, "गुड मॉर्निंग."
रोहित शर्मा ने भी शेयर की थी तस्वीर
2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने भी इसी तरह की तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह ट्रॉफी को बगल में रखकर सो रहे थे. इससे पहले 2022 का फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद लियोनल मेसी ने भी इस तरह की तस्वीर ट्रॉफी के साथ साझा की थी.
CAPTAIN ROHIT SHARMA HAS RECREATED MESSI's WORLD CUP TROPHY SLEEP CASUALLY. 🏆
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) June 30, 2024
THIS IS THE GREATEST PICTURE OF INDIAN CRICKET HISTORY 🇮🇳🐐. pic.twitter.com/sKkENjarLj
बांग्लादेश ने आसानी से जीते दोनों टेस्ट
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों ही मुकाबले बड़ी ही आसानी से जीते. हालांकि दूसरे मुकाबले में एक बार बांग्लादेश पिछड़ती हुई नजर आई थी, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए जीत अपने नाम की थी.
सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने मेजबान पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था. फिर सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. इस तरह बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्पीव किया.
ये भी पढ़ें...
AUS vs SCO: ट्रेविस हेड ने किया कमाल, 320 के स्ट्राइक रेट से पारी खेलकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड!