BAN vs WI Test: हार के बाद अपने बल्लेबाजों पर जमकर बरसे बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन, कही ये बात
West Indies के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया वह स्वीकार करने लायक नहीं है.
Shakib Al Hasan: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश (Bangladesh) को पहले टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज (West Indies) 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. दरअसल, चौथी पारी में वेस्टइंडीज (West Indies) को जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे आसानी से हासिल कर लिया. अब इस हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस करारी हार के लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया है.
बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि टॉस (Toss) ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन हम इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी टीम ने खुद को अच्छे से सेटल होने का मौका दिया होता तो हालात अलग होते. महज एक खराब सेशन ने हमारे लिए मैच खत्म कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने गेंदबाजों से काफी खुश हूं, लेकिन बल्लेबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया वह स्वीकार करने लायक नहीं है.
'टेस्ट क्रिकेट में हम लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे'
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में हम लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे बल्लेबाजों को रन बनाना होगा, हमारी टीम को इस कमजोरी पर काम करना होगा. गौरतलब है कि बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने नुरुल हसन (Nurul Hasan) ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. नुरुल हसन (Nurul Hasan) और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के बीच सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA T20: भुवनेश्वर कुमार बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', बताया किस ट्रिक से की बॉलिंग