Asia Cup 2022: बंग्लादेश और अफगानिस्तान का मैच जारी, अपना 100वां इंटरनेशनल टी20 खेल रहे हैं शाकिब अल हसन
Shakib Al Hasan: एशिया कप 2022 में बंग्लादेश और अफगानिस्तान का मैच जारी है. वहीं, बंग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन आज अपना 100वां इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे हैं.
BAN vs AFG 2022: एशिया कप 2022 में बंग्लादेश और अफगानिस्तान का मैच जारी है. यह एशिया कप 2022 का तीसरा मैच है. इस मैच में बंग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बंग्लादेशी कप्तान का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक बंग्लादेश की टीम 9.1 ओवर में 42 रनों पर अपने 4 विकेट खो चुकी है. इस वक्त अफीफ हौसेन 11 जबकि महमुदल्लाह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, इस मैच में शाकिब अल हसन ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
100वां इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे हैं शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन आज अपना 100वां इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे हैं. दरअसल, शाकिब पिछले 15 सालों से लगातार बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना योगदान देते आ रहे हैं. हालांकि, इस मैच में बंग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन बल्लेबाजी में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. शाकिब अल हसन को मुजीब उर रहमान ने बोल्ड आउट किया. वहीं, इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफीकपर रहीम ने 1 जबकि नईम और अनामुल ने क्रमशः 6 और 5 रनों का योगदान दिया.
💯 up!
— ICC (@ICC) August 30, 2022
Another day, another milestone for Shakib Al Hasan 👏
His best T20I performances 👉 https://t.co/q0PfU8OA3Z pic.twitter.com/TkcFXrjBVc
पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया
वहीं, इससे पहले अपने पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया था. यह एशिया कप 2022 का पहला मैच था. अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल फारूखी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. फजल फारूकी ने 3.4 ओवर में 11 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 12 रन दिए. हालांकि, इस दिग्गज स्पिनर को कई कामयाबी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-
क्यों फैंस के लिए क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट्स को देखना बहुत महंगा होने वाला है? जानिए यहां