(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shakib Al Hasan: वर्ल्ड कप में दूसरी जीत के बाद बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, शाकिब अल हसन टूर्नामेंट से हुए बाहर
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के बीच बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के कप्तान शाकिब अल हसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
Shakib Al Hasan Ruled Out From World Cup 2023: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश को टूर्नामेंट में दूसरी जीत के बाद ये बड़ा झटका लगा है. शाकिब की अगुवाई वाली बांग्लादेश ने बीते सोमवार (06 नवंबर) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका 3 विकेट से शिकस्त दी थी. लेकिन इसी मैच में शाकिब के बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई, जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
श्रीलंका के खिलाफ शाकिब ने गेंद और बल्ले से कमाल करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था. पहले गेंदबाज़ी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे. इसके बाद बैटिंग में 280 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 65 गेंदों में 126.15 के स्ट्राइक रेट से 82 रन स्कोर किए थे, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. हालांकि शाकिब की ओर से शानदार प्रदर्शन जब देखने को मिला, तब उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी.
वहीं उनकी उंगली की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद शाकिब ने एक्स-रे करवाया था, जिसमें फैक्चर निकला था. बांग्लादेश के फिजियो बायजेदुल इस्लाम ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत में ही शाकिब के चोट लग गई थी, लेकिन उन्होंने दर्द निवारक दवाओं और सहायक टेप की मदद से बैटिंग करना जारी रखा.
वर्ल्ड कप में साधारण रहा शाकिब का प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ पारी के अलावा शाकिब की ओर से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. बांग्लादेशी कप्तान ने 7 मैचों में सिर्फ 26.57 की औसत से 186 रन स्कोर किए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में सिर्फ 5 विकेट ही चटकाए हैं.
बता दें कि बांग्लादेश टूर्नामेंट का 9वां और आखिरी लीग मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 नवंबर, शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. बांग्लादेश ने अब तक खेले गए 8 में सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें...
Photos: इरफान पठान के घर अफगानिस्तान टीम के लिए पार्टी, सुनील शेट्टी और अदनान सामी भी पहुंचे