Shakib Al Hasan: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बंग्लादेश (Bangladesh) के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. इस मैच में बंग्लादेश की पूरी टीम महज 103 रनों पर सिमट गई. अब बंग्लादेशी टीम के ऑलराउंडर कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को आगे जाकर अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test Match) में बंग्लादेश के बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम महज 103 रनों पर सिमट गई.


शाकिब अल हसन ने खेली कप्तानी पारी


वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बंग्लादेशी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने  शानदार प्रदर्शन किया. इस दिग्गज ऑलराउंडर ने एक छोड़ संभाले रखा और 51 रनों की शानदार पारी खेली. बंग्लादेशी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बतौर कोच और कप्तान काम आसान होता है. अगर कोई प्रदर्शन नहीं करता है, तो मैं उसे ड्रॉप कर देता हूं. यहां बल्लेबाजों को जिम्मेदारी दिखानी होगी.


'बंग्लादेशी बल्लेबाजों को कोई चम्मच से नहीं खिला सकता'


कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि बंग्लादेशी बल्लेबाजों को अपना काम खुद करना है. उन्हें कोई चम्मच से नहीं खिला सकता. उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज असफल रहे, लेकिन उम्मीद है कि दूसरी पारी में वापसी करेंगे. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम 2 विकेट पर 95 रन बना चुकी है. फिलहाल, क्रैग ब्रैथवेट (Craig Brathwaite) 42 जबकि एनक्रुमाह बॉनर (Nkrumah Bonner) 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मजबूत बढ़त लेने में सफल रहेगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 4th T20: विश्व रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, टिम साउदी को पीछे छोड़ने का मौका


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए