West Indies का सूपड़ा साफ करने के बाद Bangladesh के कप्तान का बड़ा बयान, बोले- हम विश्व कप...
Bangladesh, Tamim Iqbal: बांग्लादेश के कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है.
Tamim Iqbal On 2023 ODI World Cup: शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज को उनके घर में वनडे सीरीज 3-0 से हराने के बाद बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने विश्व कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. बांग्लादेश के कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत में 2023 वनडे विश्व कप के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. साथ ही तमीम ने कहा कि वह इस बारे में सोच रहे हैं कि बांग्लादेश वनडे विश्व कप के लिए कैसे तैयार होगा.
तमीम ने क्रिकबज के हवाले से कहा, "स्वाभाविक रूप से हमारा लक्ष्य 2023 विश्व कप है और इसमें कोई संदेह नहीं है. हम उस प्रक्रिया में टीम को तैयार कर रहे हैं, लेकिन सच कहूं तो मैं बहुत आगे नहीं देखना चाहता क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि क्या होगा और इस तरह की चीजें होंगी कि कौन चोटिल है और कौन टीम में है और कौन नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मैं कह सकता हूं कि मुझे इस बारे में थोड़ा सा अंदाजा हो रहा है कि अगर एक या दो प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो जाते हैं तो मैं किस तरह का संयोजन बनाऊंगा. मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी टीम पूरी तरह से तैयार है, लेकिन हम निश्चित रूप से इस बारे में सोच रहे हैं."
तमीम ने खुलासा किया कि उन्होंने टीम प्रबंधन के अनुरोध पर सीरीज में अजेय बढ़त लेने के बावजूद तीसरे मैच के लिए परिवर्तन करने का फैसला किया. बांग्लादेश को अब जुलाई और अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे.
तमीम ने आश्वासन दिया कि वह परीक्षण करने और यह देखने में सक्षम होंगे कि बांग्लादेश की बेंच स्ट्रेंथ उन स्थितियों में क्या है, जहां टीम पहले सीरीज जीत चुकी है.
यह भी पढ़ें..
दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात
Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का एलान, 215 खिलाड़ी जाएंगे बर्मिंघम