नई दिल्लीः टीम इंडिया एशिया कप फाइनल खेलने को तैयार है. पहली बार टी 20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का सामना मेजबान बांग्लादेश से है. बांग्लादेश खेमा इस फाइनल के लिए अति उत्साहित है. तो टीम इंडिया इसे आम मैचों की तरह लेने जा रही है.
टीम इंडिया ने आज नेट पर जमकर पसीना बहाया लेकिन उस बीच एक ऐसा वाक्या हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. एक तरफ भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस कर रही थी तो दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम. उसी समय बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा भारतीय खेमे की ओर बढ़े जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह खड़े थे.
मुर्तजा को अपनी ओर आते देख युवराज भी उनकी तरफ बढ़े और हाथ बढ़ा कर अभिवादन करना चाहा लेकिन तभी मेजबान टीम के कप्तान मुर्तजा युवराज के पांव छूने लगे. युवराज भी इससे हैरान नज़र आए और उन्हें ऐसा करने से रोका लेकिन मुर्तजा झूकते ही चले गए. युवराज किसी तरह उन्हें रोका और फिर उन्हें गला लगा लिया.
लंबे समय बाद युवराज सिंह टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं और पिछले मैच में उनके बल्ले से शानदार रन आए थे. बांग्लादेश की स्लो पिच पर युवराज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं और मुर्तजा के इस व्यवहार से समझा जा सकता है कि युवराज इस फाइनल के लिए बांग्लादेश के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं.