क्रिकेट पर फिर से पड़ी कोरोना वायरस की मार, स्टार बल्लेबाज और कोच कोविड पॉजिटिव मिले
कोरोना वायरस के कहर के बीच दो महीने पहले क्रिकेट की वापसी हुई है. लेकिन खिलाड़ियों का कोविड 19 की चपेट में आना लगातार जारी है.
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को नुकसान पहुंचना लगातार जारी है. बांग्लादेश की टीम पर एक बार फिर से कोरोना वायरस की मार पड़ी है. बांग्लादेश के बल्लेबाज सैफ हसन और टीम के नए सलाहकार निक ली मंगलवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है.
दो अहम मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बोर्ड इन दोनों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर रहा है ताकि वायरस को ज्यादा फैलने से रोका जा सके. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज हसन और सलाहकार ली को आइसोलेशन में भेजे जाने की जानकारी भी दी है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के स्पोर्ट्स फिजिशियन डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने कहा, ''कोरोना वायरस मामलों में हमारे सलाहकार ली के मामले की जांच कर रहे हैं कि यह नया या पुराना संक्रमण है. इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी.''
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब बांग्लादेश की टीम में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा, स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. बांग्लादेश में अभी तक कोरोना संक्रमण के तीन लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और 4500 से अधिक मौतें हो चुकी हैं .
बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने कोरोना वायरस का कहर शुरू होने के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला है. हालांकि टीम अगले महीने श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है.
IPL 2020: दिग्गज क्रिकेटर का दावा, यूएई में इसलिए होगी भारतीय क्रिकेटर्स को परेशानी