Taskin Ahmed: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में तस्कीन अहमद बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, तस्कीन अहमद चोट के कारण पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए. वहीं, इस तेज गेंदबाज का दूसरे मैच में भी बाहर होना तकरीबन तय माना जा रहा है. बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया कि जब तक तस्कीन अहमद पूरी तरह ठीक नहीं हो जाएंगे, तब तक मैदान पर नहीं उतरेंगे. बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट चाहती है कि तस्कीन अहमद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिट रहे. इस वजह से मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.


तस्कीन अहमद पर बांग्लादेश के कोच ने कही ये बात


वहीं, बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि पिछले दिनों तस्कीन अहमद पेन किलर लिया. इसके बाद वह जिम गए. साथ ही उन्होंने तकरीबन 5-6 ओवर की गेंदबाजी की. रसेल डोमिंगो ने साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट तस्कीन अहमद पर कोई रिस्क नहीं ले सकती. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ फिलहाल काफी मैच बचे हैं. इस वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने तेज गेंदबाजों पर काम करना चाहते हैं. तस्कीन अहमद हमारे प्रमुख तेज गेंदबाज है, लेकिन इस वक्त वह चोट से ऊबर रहे हैं.


कल खेला जाएगा सीरीज का दूसरा वनडे मैच


वहीं, पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को मेजबान बांग्लादेश ने 1 विकेट से हराया. इस तरह 3 वनडे मैचों सीरीज में मेजबान बांग्लादेश 1-0 से आगे है. भारतीय टीम पहले वनडे मैच में महज 186 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश ने 9 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अगर भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच हार जाती है तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


BCCI ने किया बड़ा फेरबदल, ऋषिकेश कानिटकर को बनाया महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच, रमेश पवार गए एनसीए


क्या वर्ल्ड कप 2023 में नजर नहीं आएगा पाकिस्तान? पीसीबी चीफ रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा