IPL को टक्कर देने वाली लीग में भ्रष्टाचार, जांच के घेरे में आए ये 10 खिलाड़ी; जानें पूरा मामला
Bangladesh Premier League Corruption: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. BCB ने बहुत कड़ा फैसला लिया है.

BPL 2025 Corruption: बांग्लादेश में क्रिकेट के हालात कुछ खास अच्छे नहीं हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने जांच के लिए एक खास टीम तैयार की है, जो एंटी करप्शन यूनिट (ACU) की मदद करेगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि पिछले दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. बीपीएल का मौजूदा सीजन भ्रष्टाचार में घिरा है और ACU ने पाया है कि कम से कम 8 मैच संदेह के घेरे में आए हैं. इनमें स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग होने का शक है.
10 खिलाड़ी और 4 टीमों पर गिरेगी गाज?
क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार एंटी करप्शन यूनिट को 10 खिलाड़ियों और चार टीमों पर शक है. इस लीग में कुल 7 टीम खेलती हैं, लेकिन आधी से ज्यादा फ्रैंचाइजी पर भ्रष्टाचार मामले में जांच चल रही है. इन सभी 10 खिलाड़ियों और चार टीमों पर निगरानी रखी जा रही है. एक शर्मसार कर देने वाला विषय यह भी है कि जांच के घेरे में आए 10 क्रिकेटरों में से 6 खिलाड़ी बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं. इनमें 2 अनकैप्ड बांग्लादेशी प्लेयर और 2 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन 6 मैचों पर जांच चल रही है, वे निम्नलिखित हैं:
- फॉर्च्यून बारिशल vs राजशाही (6 जनवरी)
- रंगपुर राइडर्स vs ढाका (7 जनवरी)
- ढाका vs सिल्हट (10 जनवरी)
- राजशाही vs ढाका (12 जनवरी)
- चिट्टागोंग vs सिल्हट (13 जनवरी)
- बारिशल vs खुलना टाइगर्स (22 जनवरी)
क्रिकबज अनुसार BCB के प्रेसिडेंट फारुक अहमद ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़े से कडा एक्शन लिया जाएगा. बोर्ड अपने वादे पर खरी उतरती दिख रही है क्योंकि एंटी करप्शन यूनिट का साथ देने के लिए एक खास टीम का गठन किया गया है. BCB ने इस संबंध में एक स्टेटमेंट भी जारी किया है, जिसमें दावा किया गया कि बांग्लादेश में क्रिकेट की गरिमा को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
एमएस धोनी ने दिया था सचिन तेंदुलकर को सरप्राइज, रिटायरमेंट को ऐसे बनाया था खास; खुद खोला बड़ा राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

