IPL 2023: KKR के लिए बुरी खबर! शाकिब अल हसन और लिट्टन दास मिस कर सकते हैं शुरुआती मैच, जानिए कारण
Shakib Shakib Al Hasan and Litton Kumar Das: केकेआर से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और बल्लेबाज़ लिट्टन दास आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं.
Shakib Shakib Al Hasan and Litton Kumar Das, IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिट्टन दास 16वें सीज़न के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. केकेआर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह झटका दिया है. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से दोनों ही खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भाग लेने के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दी गई है.
केकेआर के लिए अहम खिलाड़ी हैं दोनों
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और बल्लेबाज़ लिट्टन दास केकेआर के लिए अहम खिलाड़ी हैं. दोनों की गैरमौजूदी टीम के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है. एक तरफ टीम शाकिब का ऑलराउंड प्रदर्शन मिस करेगी, दूसरी ओर शानदार बल्लेबाज़ लिट्टन दास का टीम में न होना फ्रेंचाइज़ी के लिए मुश्किल बन सकता है. शाकिब न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में शुमार हैं. ऐसे में केकेआर को शुरुआती मैचों में उनकी कमी खलेगी.
शाकिब अल हसन को दी जा सकती थी टीम की कमान
मौजूदा वक़्त में श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. ऐसे में शाकिब अल हसन को 16वें सीज़न के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता था लेकिन अब, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी न मिलने के चलते ऐसा नहीं हो सकेगा. हालांकि, अय्यर की चोट पर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. केकेआर की ओर से टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ पहले ही इसका निर्णय लिया जाएगा.
वहीं, लिट्टन दास को इस सीज़न के लिए वेंकटेस अय्यर के साथ टीम के ओपनर के रूप में देखा जा रहा था. लिट्टन दास को टीम में आरोन फिंच के बाद शामिल किया गया था. लिट्टन की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज ओपनिंग कर सकते हैं.
आईपीएल 2023 के लिए केकेआर की स्क्वाड
श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीज़, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, शाकिब अल हसन.
ये भी पढे़ं...