Bangladesh Cricket Board On World Cup 2023 Prize Money: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले साल भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. अब खबर सामने आई है कि उन्हें अभी तक वर्ल्ड कप की प्राइज मनी नहीं दी गई है. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बयान जारी कर इस सब पर सफाई दी है.


प्राइज मनी पर उठे सवाल
बांग्लादेश क्रिकेट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव ने हाल ही में बयान दिया कि खिलाड़ियों को अब तक वर्ल्ड कप की इनामी राशि नहीं मिली है, जिससे उनके बीच नाराज़गी है. इस बयान के बाद बीसीबी को अपने पक्ष को साफ करने के लिए आगे आना पड़ा.


बीसीबी ने बताया कि इनामी राशि के वितरण में देरी का कारण टैक्स और अन्य औपचारिकताएं हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य था. बोर्ड ने इसके लिए एक एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय अकाउंटिंग फर्म को नियुक्त किया है, जिसने संबंधित खिलाड़ियों के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया है. बोर्ड के अनुसार, अब सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और खिलाड़ियों को जल्द ही इनाम राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.


बीसीबी ने दिया स्पष्टीकरण
बोर्ड ने अपने बयान में कहा- "हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस देरी के पीछे कोई जानबूझकर की गई गलती या बोर्ड की लापरवाही नहीं है. आमतौर पर, आईसीसी जैसी प्रमुख क्रिकेट प्रतियोगिताओं की इनामी राशि टूर्नामेंट के समापन के कुछ महीनों बाद ही प्राप्त होती है."


बीसीबी ने यह भी कहा कि जो लोग इन अफवाहों को फैला रहे हैं, वे बोर्ड की साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बोर्ड ने अपने अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से निराधार और दुर्भावनापूर्ण करार दिया.


आगे की कार्रवाई
बीसीबी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बोर्ड ऐसी झूठी अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने से संकोच नहीं करेगा. बोर्ड ने चेतावनी दी कि जो लोग बिना तथ्य के ऐसे आरोप लगा रहे हैं, वे बोर्ड की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


इस पूरे विवाद के बाद बीसीबी ने उम्मीद जताई है कि खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच किसी भी तरह का मतभेद नहीं होगा और जल्द ही इनाम राशि का वितरण किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:
Cricket at LA Olympics 2028: 124 साल बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी, भारत को लॉस एंजेलिस में गोल्ड की उम्मीद