Bangladesh Crisis, T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है. दरअसल, पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर चली गईं. जिसके बाद से मुल्क के हालात लगाातर बदतर होते जा रहे हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल है कि क्या बांग्लादेश वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी कर पाएगा? दरअसल, बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर से तक वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. लेकिन देश के बिगड़ते हालात में टूर्नामेंट का आयोजन मुश्किल दिख रहा है. लेकिन इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने देश के सेना प्रमुख को लिखा पत्र...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने देश के सेना प्रमुख से महिला टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश के दो शहरों सिलहट और मीरपुर में आयोजित किया जाएगा. वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के वार्म अप का आगाज 27 सितंबर से हो रहा है. बीसीबी (BCB) ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर उज़ ज़मान को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए आयोजन के लिए सुरक्षा आश्वासन मांगा है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.
अगर बांग्लादेश से मेजबानी छिनी तो क्या विकल्प...
गौरतलब है कि पिछले दिनों बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों में सैकड़ो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इसके अलावा शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भागना पड़ा. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अगर वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में नहीं होता है तो फिर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता है. अगर ऐसे हालात बने तो आईसीसी भारत, संयुक्त अरब अमीरात या श्रीलंका में टूर्नामेंट के आयोजन पर विचार कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को क्यों मिलना चाहिए सिल्वर मेडल, सचिन तेंदुलकर ने डिटेल में समझाया