Taskin Ahmed Will Not Play In IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न के आगाज़ से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, तेज गेंदबाज मार्क वुड के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद से संपर्क किया था, लेकिन अब जानकारी मिली है कि तस्कीन अहमद भी आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. 


क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को आईपीएल 2022 में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) नहीं मिलेगा. बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. 


बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा, चूंकि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका दौरा और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज जैसी दो महत्वपूर्ण सीरीज हैं, इसलिए हमें लगता है कि आईपीएल में हिस्सा लेना उनके लिए सही नहीं होगा. हमने तस्कीन अहमद से बात की है और वह स्थिति को समझते हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी को सूचित किया कि वह आईपीएल नहीं खेल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके बाद वह स्वदेश लौट आएंगे.


लखनऊ ने तस्कीन से किया था संपर्क


इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्क वुड की रिप्लेसमेंट के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने तस्कीन अहमद से संपर्क किया था. खबर थी कि फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को पूरे सीज़न के लिए जोड़ना चाहती है. इसके लिए उन्होंने तस्कीन को ऑफर भी दे दिया था. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि तस्कीन लखनऊ के लिए आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे. 


यह भी पढ़ें- 


रविचंद्रन अश्विन ने IPL को दिया अपनी सफलता का श्रेय, बोले- रिकॉर्ड्स सफर का हिस्सा हैं अंतिम लक्ष्य नहीं