क्राइस्टचर्च हमले के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट रद्द
बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच कल से शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
क्राइस्टचर्च की मस्जिद में हुए बड़े हमले में 40 लोगों की जान गंवाने के बाद क्रिकेट को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. खिलाड़ियों और फैन्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच कल से शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट को रद्द करने का फैसला लिया गया है. ये सीरीज़ का आखिरी टेस्ट था जो अब नहीं खेल जाएगा. इसके साथ ही ये सीरीज़ यहीं पर रद्द कर दी गई है.
जब हमला हुआ, उस समय बांग्लादेश की टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी. टीम के सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन मौजूदा हालात के मद्देनजर प्राधिकारियों ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हेगले ओवल में शनिवार से शुरू होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया है.
Our heartfelt condolences go out to the families and friends of those affected by the shocking situation in Christchurch. A joint decision between NZC and the @BCBtigers has been made to cancel the Hagley Oval Test. Again both teams and support staff groups are safe.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 15, 2019
खबर के अनुसार, ‘‘जब हमला हुआ, तब टीम जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिद जा रही थी. टीम सुरक्षित बच कर निकटवर्ती हेगले ओवल पहुंची. टीम को एक होटल में रखा गया है. होटल में किसी के अंदर जाने या किसी के होटल से बाहर जाने पर प्रतिबंध है.’’
ओपनर तमीम इकबाल ने ट्वीट किया कि यह ‘‘डरावना अनुभव’’ था और हमलावर गोलीबारी कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम गोलीबारी से बच गई. यह डरावना अनुभव था और कृपया हमारे लिए प्रार्थना कीजिए.’’
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस गोलीबारी को ‘‘न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक’’ बताया.
उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि यह न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक है.’’
अर्डर्न ने कहा, ‘‘यहां स्पष्ट रूप से जो हुआ, वह हिंसा की असाधारण करतूत है.’’