Bangladesh Spot Fixing Women's T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला टी-20 विश्व कप पर अब स्पॉट फिक्सिंग का खतरा मंडराने लगा है. एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट टीम की दो महिला खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे हैं. बांग्लादेश के एक मीडिया चैनल ने इन दोनों खिलाड़ियों की एक ऑडियो क्लिप लीक की है, जिसमें दोनों को स्पॉट फिक्सिंग की बात करते हुए सुना जा रहा है.
स्पॉट फिक्सिंग के चक्कर में फंसे बांग्लादेशी
ढ़ाका के एक टीवी चैनल जमुना टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेशी खिलाड़ी लता मंडल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से शिकायत की है कि उनके एक सीनियर प्लेयर शोहले अख्तर ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग करने का ऑफर दिया है. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग का यह मामला 14 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप में हुए बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद सामने आया है.
रिपोर्ट के अनुसार शोहले अख्तर को एक सट्टेबाज ने कहा था कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी भ्रष्ट हैं. इसी बात को गलत साबित करने के लिए शोहले ने लता मंडल को स्पॉट फिक्सिंग करने का ऑफर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक लीक ऑडियो में शोहले ने लता से कहा कि डरने की बात नहीं है। मैं आपको नुकसान नहीं पहुंचाउंगी.
ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई लीक
इसके अलावा शोहले ने लता से कह रही हैं कि आपकी जब मर्जी को फिक्सिंग कीजिए और जब ना हो मत कीजिए. शोहले ने लता से आगे कहा कि, अगर आप एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो अगले में स्टंपिंग या हिट विकेट आउट हो सकती हैं. हालांकि लता ने इसके जवाब में कहा कि, मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ना चाहती। मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं. कृप्या मुझे ये सब बातें न बताए। उसके बाद लता मंडल ने इसकी शिकायत बीसीबी से की है, जिसके बाद यह मामला संज्ञान में आया है. बीसीबी के एक अधिकारी ने स्पोर्ट्स वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया है कि, वो और आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट इस मामले की जांच कर रहे हैं और उनके खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.