कोरोना वायरस की वजह से पिछले चार महीनों में क्रिकेट को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. हालांकि इस महीने से जहां इंग्लैंड ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया है, वहीं कुछ और देशों ने भी खेल को पटरी पर लाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार से अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने के इजाजत दे दी है. लेकिन कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत एक बार में केवल एक ही क्रिकेटर को मैदान पर प्रैक्टिस करने की इजाजत मिली है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मार्च के बाद पहली बार अपनी खेल सुविधाओं के इस्तेमाल की अनुमति दी. रविवार को पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, शफीउल इस्लाम ने ढाका में जबकि तेज गेंदबाज सैयद खलील अहमद और स्पिनर नसुम अहमद ने सिलहट में अभ्यास किया.
एक खिलाड़ी ही कर सकता है प्रैक्टिस
स्टेडियम के अंदर केवल एक ट्रेनर को क्रिकेटर के साथ जाने की अनुमति दी गयी. दोनों ने अपनी पानी की बोतल, सीट और टायलेट अलग अलग इस्तेमाल किये. बीसीबी के क्रिकेट परिचालन प्रमुख अकरम खान ने कहा कि खिलाड़ी मई से अभ्यास के लिये अनुरोध कर रहे थे लेकिन बोर्ड ने देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए जोखिम नहीं लिया.
उन्होंने कहा,
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पहले ही सितंबर तक अपनी सभी सीरीज को रद्द कर चुका है. बांग्लादेश के कई दिग्गज खिलाड़ी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार कैरिबियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
ENG Vs WI 2nd Test Day 4 Lunch: इंग्लैंड की उम्मीदों को लग सकता है झटका, वेस्टइंडीज ने सिर्फ एक विकेट गंवाया