बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भारतीय दौरे से पहले अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. इसके बाद अब मेन डोमेस्टिक लीग में इन खिलाड़ियों को दोगुना वेतन मिलेगा. एक नए डील के तहत ये सबकुछ हुआ जिसके बाद खिलाड़ियों ने हड़ताल वापस ली. इन सभी चीजों की जानकारी सोमवार को बोर्ड ने दिया.
नेशनल लीग के टॉप टायर में शामिल खिलाड़ियों को 60,000 टका दिया जाएगा. इससे पहले ये रकम 35,000 टका हर चार दिन के मैच के लिए होता था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में ये जानकारी दी कि हमने खिलाड़ियों के लिए नए रकम का एलान किया है जिसमें अब उनके वेतन को दोगुना कर दिया गया है.
इस दौरान डील के भीतर दूसरे खर्चों को भी बढ़ा दिया गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते से ही खिलाड़ी तीन दिनों के हड़ताल पर थे. कई खिलाड़ियों ने इस दौरान भारत दौरे पर न आने की भी धमकी दी थी. लेकिन बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों की बात सुनते हुए अपना अंतिम फैसला सुना दिया है.
वहीं दूसरे टायर के लिए खिलाड़ियों के वेतन को 50,000 टका कर दिया गया है. बता दें कि हड़ताल के दौरान खिलाड़ियों ने बोर्ड के सामने 100,000 टका की मांग की थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इन सभी मांगों को अब मान लिया है.
भारतीय दौरे पर आने से पहले बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने खत्म किया हड़ताल, वेतन हुआ दोगुना
ABP News Bureau
Updated at:
29 Oct 2019 12:17 PM (IST)
नेशनल लीग के टॉप टायर में शामिल खिलाड़ियों को 60,000 टका दिया जाएगा. इससे पहले ये रकम 35,000 टका हर चार दिन के मैच के लिए होता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -