Wasim Jaffer trolled Michael Vaughan: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ मे बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. इंग्लैंड जैसी टीम को हराकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने कई बड़ी टीमों को शिकस्त दी थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टी20 सीरीज़ में 0-3 से शर्मनाम हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड की हार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम ज़ाफर ने पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को बड़े ही खास अंदाज़ में ट्रोल किया.
वसीम ज़ाफर ने ऐसे लिए माइकल वॉन के मज़े
वसीम ज़ाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच सोशल मीडिया पर जंग चलती रहती है. दोनों एक दूसरी की टांग खींचने का मौका नहीं गंवाते हैं. वसीम ज़ाफर ने मौके का फायदा उठाते हुए माइकल वॉन की टांग खींची. वसीम ज़ाफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बांग्लादेशी जर्सी में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हेल्लो माइकल वॉन, लंबे वक़्त से दिखे नहीं.” ज़ाफर की इस पोस्ट पर माइकल वॉन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “दौड़ में वसीम.” वसीम ज़ाफर ने इस पर उन्हें रिप्लाई किया, “मज़े करिए.”
बांग्लादेश की जर्सी के साथ वसीम ज़ाफर का फोटो पोस्ट करना फैंस को खूब पसंद आया. फैंस को उनका यह अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है. इस्टाग्राम पर अब तक पोस्ट को 34 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 300 से ज़्यादा लोग कमेंट में अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर चुके हैं.
बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराए लगातार चार मैच
बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को लगातार चार मैचों मे करारी शिकस्त दी. टी20 से पहले खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में भी बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया था. इसके बाद, बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को टी20 सीरीज़ में 3-0 से हरा दिया.
ये भी पढ़ें...