BAN vs NED: बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 25 रन से हरा दिया है. रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लेकर टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए. हसन ने 46 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने तंजीद हसन के साथ 48 रन और महमदुल्लाह के साथ 41 रन की साझेदारी भी की. वहीं जब नीदरलैंड्स लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि दोनों सलामी बल्लेबाज 32 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे. मगर प्लेयर्स के बीच छोटी-छोटी साझेदारियों की बदौलत डच टीम जीत के करीब आ गई थी, लेकिन बांग्लादेश को हराने में नाकाम रही. 


नीदरलैंड्स के सामने 160 रनों का लक्ष्य था, जिसे हासिल करने के लिए डच टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन माइकल लेविट क्रीज़ पर सेट होने के बावजूद 16 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए. अभी माइकल को आउट हुए कुछ ही देर हुई थी तभी मैक्स ओडाउड 12 के स्कोर पट आउट हो गए. टीम ने 32 रन के स्कोर पट दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था. विक्रमजीत सिंह और साइब्रैंड के बीच 37 रन की साझेदारी से टीम जीत की अग्रसर होने लगी थी, लेकिन 10वें ओवर में विक्रमजीत बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टम्प आउट हो गए. विक्रमजीत ने 16 गेंद में 26 रन बनाए. दूसरी ओर साइब्रैंड अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 33 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए. एक समय नीदरलैंड्स ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे और टीम को जीत के लिए 56 रन की जरूरत थी. मगर यहां से टीम ने मात्र 6 रन के भीतर 4 अहम विकेट गंवा दिए. बास डी लीड शून्य और उनके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 25 रन पर आउट होकर टीम को बीच मझधार में छोड़ चले. टीम का स्कोर 3 विकेट पर 111 रन से 117 रन पर 7 विकेट हो चुका था. जरूरी रन रेट बढ़ता जा रहा था. आलम ये था कि नीदरलैंड्स को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 36 रन की जरूरत थी. 19वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने सिर्फ 3 रन दिए, जिससे बांग्लादेश की जीत लगभग तय हो चली थी. आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन आए, जिससे बांग्लादेश ने इस मैच को 25 रन से जीत लिया है.


बांग्लादेश सुपर 8 के करीब


नीदरलैंड्स को हराकर बांग्लादेश ग्रुप डी में 3 मैचों में 2 जीत के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है. बांग्लादेश के अभी 4 अंक हैं और नेट रन-रेट +0.478 का हो गया है. इस ग्रुप से श्रीलंका बाहर हो चुकी है, वहीं बांग्लादेश यदि अगले मैच में नेपाल को हरा देती है तो सीधे तौर पर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. मगर उसे नेपाल के हाथों हार मिली तो बांग्लादेश को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका को नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत मिले.


यह भी पढ़ें:


WATCH: हेल्मेट में फंसी गेंद, ना होती ग्रिल तो फूट जाती तंजीद हसन की आंख; बड़ा हादसा होने से टला