'भारत हमारा दुश्मन है...' बांग्लादेशी फैन 'टाइगर रॉबी' ने भारत के खिलाफ उगला जहर; वीडियो वायरल
Tiger Robi: बांग्लादेशी फैन टाइग रॉबी ने भारत के खिलाफ उल्टा-सीधा बयान दिया. रॉबी ने कहा कि भारत उनका दुश्मन है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत नहीं चाहता है कि बांग्लादेश की तरक्की हो.
Bangladesh Fan Tiger Robi On India: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान एक बड़ा ही दिलचस्प वाकया देखने को मिला था. मैच के दौरान बांग्लादेश के सुपर फैन रबी-उल-इस्लाम उर्फ टाइगर रॉबी के साथ मारपीट की खबर सामने आई थी. हालांकि फिर जांच में पता चला था कि रॉबी के साथ मारपीट नहीं हुई थी, बल्कि उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. अब रॉबी ने भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला बयान दिया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी भारत के खिलाफ बुरा-भला बोलता हुआ दिख रहा है. रॉबी ने कहा कि भारत हमारा दुश्मन है.
वीडियो में टाइगर रॉबी ने कहा, "भारत कभी भी बांग्लादेश का दोस्त नहीं हो सकता. भारत हमारा दुश्मन है. वो बांग्लादेश की तरक्की नहीं चाहते हैं. अफगानिस्तान को सपोर्ट करो लेकिन भारत को नहीं. मुझे उनसे कोई मदद नहीं मिली. भारत के सुधीर बाबू हमेशा मेरे परिवार को गाली देते हैं. भारत बहुत खराब है. बांग्लादेशी लोग हमेशा मेरे साथ हैं." गौर करने वाली बात यह है कि टाइगर ने यह बयान बांग्ला भाषा में दिया और हमारी तरफ से वायरल वीडियो के कैप्शन में हिसाब से बयान लिखा गया है.
He comes to India on medical visa to watch matches, enjoy India's hospitality then insults India and its people on returning back. He is a leech, an agent of Jamaat-e-Islami. Cancel his visa and don't allow visitors like him pic.twitter.com/U0XEEWkT3L
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 30, 2024
मेडिकल वीजा पर आया था भारत
कानपुर में जब रॉबी के साथ मारपीट का मामला आगे बढ़ा तो पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, जिसमें पता चला कि टाइगर रॉबी मेडिकल वीजा पर भारत आया था. हालांकि अब बांग्लादेशी फैन को वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है.
कानपुर टेस्ट के बर्बाद हुए दो दिन
कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दो दिन बारिश के कारण बर्बाद हो गए. मुकाबले के पहले दिन का खेल हुआ. हालांकि पहले दिन भी बारिश ने परेशान किया था, जिसके कारण मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ था. फिर दूसरे दिन और तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फिंक सकी. इसके बाद अब चौथे दिन दोबारा मुकाबला शुरू हो सका है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025: तो क्या सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करेगी RCB, पूर्व क्रिकेटर का हैरान करने वाला सुझाव