ICC ने इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को 10 माह के लिए किया सस्पेंड, नशीला पदार्थ लेने का आरोप
ICC ने इस बांग्लादेश खिलाड़ी का 4 मार्च 2022 को ढाका में सैंपल लिया था. अब रिपोर्ट में पाया गया है कि इस खिलाड़ी ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था.
![ICC ने इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को 10 माह के लिए किया सस्पेंड, नशीला पदार्थ लेने का आरोप Bangladesh fast bowler Shohidul Islam suspended by International Cricket Council ICC ने इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को 10 माह के लिए किया सस्पेंड, नशीला पदार्थ लेने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/f06e8aaefb674653ccb051800c2bc2f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shohidul Islam Ban: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शाहिदुल इस्लाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज को डोपिंग रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1 के उल्लंघन दोषी पाया गया है. अब शाहिदुल इस्लाम अगले 10 साल तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेंगे. इससे पहले 4 मार्च, 2022 को ढाका में आईसीसी के आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन परीक्षण कार्यक्रम के इस खिलाड़ी का सैंपल लिया गया था.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि शाहिदुल इस्लाम से यह गलती अनजाने में की. दरअसल, उन्होंने अनजाने में सेवन कर लिया. आईसीसी ने अपने बयान में आगे कहा कि एक दवा में निहित था जिसे वह वैध रूप से मेडिकल कारणों तय किया गया था. साथ ही शाहिदुल इस्लाम के बयान से हम संतुष्ट हैं.
शाहिदुल इस्लाम स्वीकारी अपनी गलती
वहीं, इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने उल्लंघन स्वीकार किया और 10 महीने का निलंबन भी मान लिया है. इसलिए वह 28 मार्च 2023 को क्रिकेट में वापसी के पात्र होंगे. शाहिदुल ने बांग्लादेश के लिए एक मात्र टी20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में मोहम्मद रिजवान का विकेट लिया, हालांकि, इस सीरीज को पाकिस्तान ने 3-0 से जीता था.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 100 रनों से हराया, रीस टॉपले ने 6 विकेट लेकर पलटा मैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)