IND vs BAN Test Series 2024: बांग्लादेश क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है. दोनों देशों के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की शृंखला शुरू हो रही है. उससे पूर्व बांग्लादेश के 21 वर्षीय घातक गेंदबाज नाहिद राना ने टीम इंडिया के सामने खुली चुनौती रख दी है. नाहिद वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको स्तब्ध कर दिया था.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने X पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में नियमित रूप से 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले नाहिद राना ने कहा, "हम भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हैं. हमने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. हम जितनी अधिक तैयारी करेंगे उतना ही बेहतर तरीके से मैचों में अपने प्लान पर अमल कर पाएंगे. भारत की टीम अच्छी है लेकिन यहां बेहतर खेलने वाली ही टीम विजेता बनती है. उनके खिलाफ मैदान में उतरने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी."
नाहिद ने विशेष रूप से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में महज 44 रन देकर 4 विकेट झटके और बांग्लादेश को 2-0 से ऐतिहासिक सीरीज जीतने में मदद की. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ना केवल पाक कप्तान शान मसूद का विकेट चटकाया बल्कि उसके बाद बाबर आजम का विकेट लेने में भी सफलता पाई थी.
150 की रफ्तार पर क्या बोले
नाहिद राना से पूछा गया कि वो 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने पर क्या कहना चाहेंगे. इस पर उन्होंने कहा, "मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. गेंद की गति ऐसी चीज है जिसकी आप भविष्यवाणी नहीं कर सकते. यह बहुत हद तक गेंदबाज की लय पर निर्भर करती है. कभी-कभी आप अच्छी लय पकड़ लेते हैं और गेंद में गति अपने-आप आनी शुरू हो जाती है.
यह भी पढ़ें:
ये खिलाड़ी 50 की उम्र में गेंदबाजों की करेगा कुटाई, सबसे तेज फिफ्टी लगाने का है रिकॉर्ड