बांग्लादेश ने फिर रचा इतिहास, पहली बार दक्षिण अफ्रीका में जीती वनडे सीरीज
बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं की धरती पर 2-1 से वनडे सीरीज हराई. इस सीरीज से पहले तक बांग्ला टीम दक्षिण अफ्रीका में एक भी वनडे नहीं जीत पाई थी.
बांग्लादेश ने पिछले हफ्ते ही दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच जीता था. 18 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्ला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर इतिहास रचा था. इस मैच से पहले तक बांग्ला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में कुल 19 इंटरनेशनल मैच खेले थे लेकिन सभी में उसे हार मिली थी. इनमें 9 वनडे, 6 टेस्ट और 4 टी-20 मैच शामिल थे. प्रोटियाज की इस धरती पर पहली जीत से बढ़े आत्मविश्वास को बांग्ला टीम ने आगे भी जारी रखा और वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भी जीतकर 2-1 से पहली बार यहां सीरीज अपने नाम कर ली.
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्ला टीम को 7 विकेट से हरा दिया था. ऐसे में तीसरा मैच निर्णायक था, जिसमें बांग्ला टीम ने दमदार खेल दिखाया. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज 154 रन पर ऑल आउट कर दिया. तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने शानदार 5 विकेट झटके. इसके बाद बांग्ला टीम ने बेहद आसानी से इस छोटे से टारगेट को हासिल कर लिया. कप्तान तमिम इकबाल और लिट्टन दास ने पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े. लिट्टन दास 48 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तमिम इकबाल (87) ने शाकिब अल हसन (18) के साथ मिलकर टीम को एक आसान जीत दिला दी. बांग्लादेश ने 9 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हराया. तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद 'प्लेयर ऑफ दी मैच' और 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' रहे.
बांग्लादेश के लिए यह साल एक बड़ी उपलब्धि का साल रहा है. साल की शुरुआत में ही उसने न्यूजीलैंड टीम को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज हराई थी. यह बांग्ला टीम की न्यूजीलैंड में पहली टेस्ट जीत थी. एक जनवरी से पांच जनवरी के बीच खेले गए इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीता था. साल की दमदार शुरुआत को बांग्ला टीम ने जारी रखते हुए अब दक्षिण अफ्रीका का किला भी फतह कर लिया है. बांग्लादेश को अब दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलना है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बांग्ला टीम इस अगली सीरीज में भी कोई चमत्कार कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च
IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका