PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं. यह मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जा रहा है और मेहमान टीम को अब भी जीत के लिए 143 रनों की जरूरत है. दरअसल बांग्लादेश तेजी से लक्ष्य का पीछा करने की फिराक में थी, लेकिन चौथे दिन चाय ब्रेक के बाद बारिश आ गई, जिससे फिलहाल के लिए पाकिस्तान टीम हार से बच गई है.


बांग्लादेश टीम ने चौथे दिन चाय ब्रेक तक 6 ओवर में 37 रन बना लिए थे. जब दोनों टीम दोबारा मैदान पर आईं उसके बाद केवल एक ही ओवर का खेल हो पाया. पारी का सातवां ओवर फेंका गया तभी आसमान में काले और घने बादल छा गए, जिसके कारण दोनों ग्राउंड अंपायरों ने एक-दूसरे से विचार करने के बाद दिन का खेल वहीं रोक दिया. उसके कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई और मैदान को पूरी तरह कवर्स से ढक दिया गया.


तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट खो कर 9 रन बनाए थे. वहीं चौथे दिन मेजबान टीम 172 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. बांग्लादेश के लिए फिलहाल जाकिर हसन 23 रन और शदमान इस्लाम 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. चूंकि पूरे दिन में बांग्लादेश को 143 रन बनाने हैं और सभी 10 विकेट बचे हुए हैं. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में पाकिस्तान को अब कोई चमत्कार ही हारने से बचा सकता है.


बांग्लादेश इतिहास रचने की दहलीज पर


बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. यह ऐसा पहला मौका भी था जब बांग्लादेश ने पाक टीम के खिलाफ कोई टेस्ट मैच जीता हो. चूंकि बांग्लादेश 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है, इसलिए यदि पांचवें दिन यानी कल का खेल खराब मौसम के कारण नहीं भी हो पाता है तो भी बांग्लादेश 1-0 से सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा.


यह भी पढ़ें:


बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, इस बड़े टूर्नामेंट के पहले मैच से सूर्यकुमार यादव बाहर