Road Safety World Series 2022 Live: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में न्यूजीलैंड लीजेंड्स (New Zealand Legends) का सामना बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) से होगा. वहीं, दूसरे मैच में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज लीजेंड्स आमने-सामने होंगे. इन दोनों मुकाबलों में कई पूर्व दिग्गज एक साथ नजर आएंगे.


न्यूजीलैंड लीजेंड्स की कप्तानी रॉस टेलर के हाथ में हैं. उनकी टीम में स्कॉट स्टाइरिस, जैकब ओरम और काइल मिल्स जैसे दिग्गज शामिल हैं. उधर, बांग्लादेश की टीम में शहादत होसैन, खालीद मसूद और अब्दुर रज्जाक नजर आएंगे. रात को होने वाले मुकाबले में महान क्रिकेटर ब्रायन लारा विंडीज टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. उनकी टीम में डेरेन पॉवेल और ड्वेन स्मिथ जैसे सितारे मौजूद हैं. वहीं, इंग्लिश टीम में इयान बेल, टिम ब्रेसनन, मेट प्रायर जैसे स्टार क्रिकेटर मैदान में नजर आएंगे.


कब और कहां देखे यह मुकाबले?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला आज दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. जबकि इंग्लैंड लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स की भिड़ंत शाम 7.30 पर शुरू होगी. दोनों मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप देखी जा सकती है.


कैसा है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फॉर्मेट?
इस सीरीज में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम लीग स्टेज में 5-5 मैच खेलेगी. इस तरह 10 से 27 सितंबर तक कुल 20 मैच खेले जाएंगे. शुरुआती 7 मैच कानपुर में हो चुके हैं. अब अगले 5 मैच इंदौर में खेले जाएंगे. इसके बाज 6 मैच देहरादून और 2 मैच रायपुर में होंगे. यहां टॉप-4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी और इसके बाद फाइनल होगा. यह तीनों मैच भी रायपुर में ही खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


Roger Federer Retirement: सबसे ज्यादा विंबलडन टाइटल से लेकर सबसे लंबे वक्त तक नंबर-1 रैंकिंग, ये हैं रोजर फेडरर के 10 बड़े रिकॉर्ड


Roger Federer Earnings: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-7 एक्टिव प्लेयर्स में शामिल हैं फेडरर, 8700 करोड़ से ज्यादा है कुल आमदनी