BAN vs IRE: बांग्लादेश ने आयरलैंड तीसरे वनडे में बुरी हराया, अपनी जमीन पर पिछली 15 सीरीज में 13वीं जीत
Bangladesh vs Ireland: बांग्लादेश की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया.
Bangladesh vs Ireland, 3rd ODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एकतरफा 10 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज जीत के साथ बांग्लादेश की घरेलू जमीन पर साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से यह 15 वनडे सीरीज में से 13वीं जीत है.
आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इससे पहले भी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज में मात खाई थी. बांग्लादेश की टीम ने इन 15 वनडे सीरीज में से 3 बार जिम्बाब्वे जबकि 2-2 बार भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की है.
तीसरे वनडे मैच को लेकर बात की जाए तो बांग्लादेश टीम के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने आयरलैंड की पारी को 28.1 ओवरों में सिर्फ 101 रनों पर समेट दिया. बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में हसन अहमद ने 5 विकेट जहां अपने नाम किए वहीं तस्कीन अहमद ने 3 जबकि इबादत हुसैन ने 2 विकेट हासिल किए.
पहले वनडे मैच को 183 रनों से किया था अपने नाम
इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसे बांग्लादेश की टीम ने 183 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था. इस मैच में शाकिब अल हसन ने जहां 93 रनों की पारी खेली थी तो वहीं ताउहिद ने 92 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत टीम 50 ओवरों में 338 रन बनाने में सफल हुई थी. वहीं आयरलैंड की टीम सिर्फ 30.5 ओवरों में 155 रन बनाकर सिमट गई थी. इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
यह भी पढ़ें...