एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs BAN Day 1 Lunch: बांग्लादेश की हालत खस्ता, 63 रन पर गंवाए तीन विकेट
IND Vs BAN: भारत के तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीनों विकेट चटकाए.
IND Vs AUS: भारतीय टीम ने उम्मीद के मुताबिक खेलते हुए पहले टेस्ट में पहले दिन लंच तक बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट में मेहमान टीम ने 63 रन बनाकर अपने तीन विकेट खो दिए हैं. इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो कि अब गलत साबित होता दिख रहा है.
बांग्लादेश के बल्लेबाजों को इशांत शर्मा और उमेश यादव की गेंदों को समझने में ही मुश्किल हो रही थी. तीन ओवर तक बांग्लादेश का खाता भी नहीं खुला था. शादमान इस्लाम और इमरूल कायेस की सलामी जोड़ी को गेंद को बल्ले के बीचों-बीच लेने में ही परेशानी हो रही थी. इसी जद्दोजहद में यादव ने कायेस को पहली स्लिप पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई. कायेस ने 18 गेंदों छह रन बनाए और वह टीम के 12 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए.
बांग्लादेश को लगे तगड़े झटके
ईशांत ने भी अगले ओवर में अपनी मेहनत को सार्थक किया. उन्होंने शादमान को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया. इस समय भी टीम का स्कोर 12 था और शादमान भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया.
कप्तान मोमिनुल हक और मोहम्मद मिथुन ने की जोड़ी के सामने टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 19 रन ही जोड़ सकी. विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया और मोहम्मद शमी ने 31 के कुल स्कोर पर मोहम्मद मिथुन को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. मिथुन ने 36 गेंदों पर 12 रन बनाए.
यादव ने बांग्लादेश के मुख्य बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम को भी पवेलियन भेज दिया था लेकिन कप्तान कोहली उनका कैच पकड़ने से चूक गए. लंच की घोषणा होने तक कप्तान मोमिनुल 22 और रहीम 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement