ढाका: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में मध्यम गति के तेज गेंदबाज शफिउल इस्लाम जगह बना पाने में सफल हुए हैं. वहीं नुरुल हसन, शुभाशीष रॉय, शुवगाता होम को टीम में नहीं चुना गया है.



चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम के चयन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बनाए गए एम्बेसडरों में से एक हबिबुल बशर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना बड़ी उपलब्धि है.



उन्होंने कहा, "इस साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सीधे क्वालीफाई करना हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. साथ ही यह टीम के लिए बेहद अहम भी है." उन्होंने कहा, "अब हमारे पास यह बताने का मौका है कि हमारी वनडे क्रिकेट खेलने की कितनी योग्यता है."



चयनकर्ताओं ने साथ ही आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज 12 से 24 मई के बीच खेली जाएगी. बांग्लादेश चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा.



चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, माहमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, सुनजामुल इस्लाम, मेहेदी हसन, शफीउल इस्लाम.