PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 172 रनों पर सिमट गई है, इसके चलते बांग्लादेश को अब जीत के लिए दूसरी पारी में 185 रनों का लक्ष्य मिला है. यदि नजमुल शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश यह मैच जीतने में सफल रहा तो वह इतिहास रच देगा. बताते चलें कि बांग्लादेश टीम आज तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.


पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया था. उसके बाद विशेष रूप से तेज गेंदबाजों को पिच से बहुत ज्यादा मदद मिली है. अब तक मैच में कुल 30 विकेट गिरे हैं, जिनमें से 22 तेज गेंदबाजों ने लिए हैं. याद दिला दें कि बांग्लादेश की बल्लेबाजी में गहराई है, इसलिए यह टीम चौथे दिन ही इस टेस्ट मैच को खत्म करके इतिहास रचना चाहेगी.


पहली पारी में 26 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद मेहदी हसन (78) और लिटन दास (138) ने सातवें विकेट के लिए 165 रनों विशाल साझेदारी पर टीम की मैच में वापसी करवाई थी. चौथे दिन चाय ब्रेक के समय तक बांग्लादेश ने 6 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिए हैं. अब उसे जीतने के लिए महज 148 रनों की जरूरत है.


बांग्लादेश इतिहास रचने की कगार पर


बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कोई पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज साल 2002 में हुई थी. उसके बाद दोनों टीमों के बीच 6 सीरीज खेली जा चुकी हैं, लेकिन हर बार पाक टीम विजयी रही है. मौजूदा सीरीज में बांग्लादेश ने पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था. उस भिड़ंत में पाक टीम को 448 रन के स्कोर पर पारी घोषित करना बहुत भारी पड़ा था.


उस हार के लिए पाकिस्तान की जमकर आलोचना हुई थी और विशेष रूप से हार का जिम्मेदार खराब गेंदबाजी को ठहराया गया था. इस सीरीज में विशेष रूप से बाबर आजम भी चर्चाओं में घिरे रहे हैं क्योंकि 2 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने केवल 64 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


16 साल के फरहान अहमद ने तोड़ डाला 159 साल पुराना रिकॉर्ड, 10 विकेट लेकर रचा इतिहास