श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हुआ एलान, शाकिब और लिटन दास को मिला आराम
विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है.
![श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हुआ एलान, शाकिब और लिटन दास को मिला आराम bangladesh odi squad for sri lanka tour shakib al hasan liton das श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हुआ एलान, शाकिब और लिटन दास को मिला आराम](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/gettyimages-1158015761-594x594.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम का एलान कर दिया है. बांग्लादेश की टीम इस दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और लिटन दास को आराम दिया गया है. वहीं मशरफे मुर्तजा एक बार फिर से टीम की कमान संभालेंगे.
शाकिब के अलावा बल्लेबाज लिटन दास ने निजी कारणों से आराम लिया है. इनके स्थान पर बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अनामुल हक को टीम में लिया गया है.
विश्व कप टीम में शामिल रहे अबू जायद को टीम में नहीं लिया गया है. उन्हें विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
बांग्लादेश विश्व कप में केवल तीन मैचों में जीत दर्ज कर पाया और आठवें स्थान पर रहा. उसने साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान को हराया. मुर्तजा ने आठ मैचों में केवल एक विकेट लिया. उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली थी लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी कप्तानी बरकरार रखी है.
बांग्लादेश कोलंबो में 26, 28 और 31 जुलाई को तीन वनडे मैच खेलेगा.
टीम इस प्रकार है :
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, अनामुल हक, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मोसद्देक हुसैन, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)